Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 28 मई 2020

निजी बस संचालकों पर संकट सरकार से मांगा आर्थिक पैकेज

निजी बस संचालकों पर संकट सरकार से मांगा आर्थिक पैकेज
बांसवाड़ा : लाॅकडाउन के चलते निजी बस संचालकों की भी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इसको लेकर बुधवार को वागड़ मोटर यूनियन ने परिवहन आयुक्त के नाम जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।वहीं बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया, सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और कलेक्टर को ज्ञापन देकर बसों का संचालन शुरू करने की मांग की है। यूनियन के अध्यक्ष रामसिंह चौहान और महासचिव ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है और गाड़ियां एक स्थान पर ही खड़ी है। जिन पर बीमा, टैक्स, फाइनेंस की किस्त, चालक, परिचालक, क्लीनर की तनख्वाह मिलाकर चार हजार रुपए प्रति दिन का खर्च करना पड़ रहा है। निजी बस मालिकों ने लोन लेकर बसें खरीदी हैं, जिससे हर बस से सात परिवारों का भरण पोषण हो रहा है।
लेकिन इस लॉकडाउन के कारण बसंे अभी तक बंद है। उधर परिवहन विभाग के बंद होने से बसों को सरेंडर भी नहीं कर सकते। बसें बंद होने से लोन की किश्तें और टैक्स नहीं चुका पा रहे हैं। ऐसी स्थिति लंबे समय तक रही तो निजी बस मालिकों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। साथ ही भविष्य में बसों का व्यवसाय समाप्त हो जाएगा। बसों मालिकों ने एक साल का टैक्स और सरचार्ज माफ करने, बीमा और फीटनेस की अवधि एक साल तक बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों मंे संरक्षक भरत पटेल, नवाब फौजदार जिलाध्यक्ष रामसिंह चौहान, महासचिव ओमप्रकाश जोशी, यातयाता सलाहकार मनोहर व्यास, प्रकाश पटेल, गोविंद कलाल, हरीश कलाल, मणिलाल गुर्जर समेत कई वाहन मालिक शामिल रहे।