जयपुर : राजधानी में इस बार नाैतपा का तप दाे दिन में ही कम हाे गया। भीषण लू चलने के साथ 26 अप्रैल काे पारा 45.0 डिग्री तक पहुंचा जरूर लेकिन दाे दिन में ही लुढ़ककर फिर से 44.1 डिग्री पर आगया। माैसम विभाग ने भी अब आगे आंधी-बारिश का अनुमान जताया है। इससे तापमान गिरेगा औैर गर्मी से राहत मिलेगी। ऐसा हाेने पर बीते दस सालाें में तीसरी बार मई में पारा 45 डिग्री काे पार नहीं कर सकेगा। इससे पहले साल 2011 में अधिकतम तापमान 44.2 औैर 2013 में 44.6 से ऊपर नहीं गया था।माैसम विभाग के अनुसार पिछलें साल मई में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच था औैर करीब चार-पांच दिन भीषण लू चली। जबकि इस बार सिर्फ दाे दिन गर्म हवाएं चली औैर फिर तापमान लुढ़कने लगा।
25 मई से नाैपता, 26 काे पारा 45 डिग्री पहुंचा
25 मई काे सूर्य के राेहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नाैतपा शुरू हुआ। भीषण लू भी चली औैर 26 काे पारा 45.0 डिग्री तक पहुंच गया। अब पश्चिमी विक्षाेभ से गुरूवार काे तापमान 44.1 डिग्री रिकार्ड हुअा। नाैतपा 3 जून तक रहेगा पर 30 मई से आंधी, बारिश शुरू हाे जाएगी।