Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 29 मई 2020

नौतपा के चौथे दिन गिरा तापमान, रात को हुई बारिश

नौतपा के चौथे दिन गिरा तापमान, रात को हुई बारिश
झुंझुनूं : पिछले तीन दिन से लगातार बढ़ रहे अधिकतम तापमान का सिलसिला गुरुवार को रुक गया। हालांकि इन दिनों नौतपा चल रहा है, लेकिन नौतपा के चौथे दिन दिन और रात के ताममान में एक से डेढ़ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रात को 11.30 बजे जिला मुख्यालय सहित कई जगह बारिश हुई जो काफी देर चली। इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री की गिर गया। हालांकि लू व गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसाए रखा।
पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापामन 47.4 डिग्री से गिर कर 46 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री से गिर कर 28.7 डिग्री पर आ गया। इससे पहले नौतपा के पहले तीन दिन तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। दिन का तापमान 25 मई को तापमान 46.6, 26 को 46.9 व 27 मई को 47.4 डिग्री सेल्यसियस रहा। रात का तापमान क्रमश: 26.7, 30.9, 30.3 डिग्री रहा था।