झुंझुनूं : जिले में पानमसाला और तंबाकू की बिक्री की इजाजत मिलने के बाद भी कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। थाेक काराेबारी अब भी तय रेट से अधिक दाम पर इनकाे बेचकर कालाबाजारी कर रहे हैं। अधिक रेट वसूलने के बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस दाेनाें काेई कार्रवाई नहीं कर रही है। पान मसाला, बीडी-सिगरेट और तंबाकू के तय मूल्य की बजाय हर पैकेट पर 100 से लेकर 300 रुपए तक अधिक वसूले जा रहे हैं।
इसे लेकर बाजार से दैनिक भास्कर ने पड़ताल की ताे चाैंकाने वाला मामला सामने आया। जिलेभर में प्रचलित ब्रांडाें की कालाबाजारी बड़े स्तर पर हाे रही है। इनमें पान मसाले में रजनी गंधा, दिलबाग, तानसेन की कालाबाजारी ज्यादा हाे रही है। इनमें रजनी गंधा पर 150 से 300 रुपए तक अधिक वसूले जा रहे हैं। वही तानसेन की पांच रुपए की पैकेट अब भी 10 रुपए में बेची जा रही है। इसके 50 के पैकेट पर 300 रुपए तक वसूले जा रहे हैं।
ब्रांड तय कीमत ओवर रेट
रजनीगंधा 1150 1290
तानसेन 210 380
गणेश 130 300
मिराज 130 350
टेलीफाेन 215 225
स्पेशल 370 425
देसाई 395 455