Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 26 मई 2020

शव वाहन गुजरने के दौरान पुष्कर रोड पर ट्रैफिक रोका

शव वाहन गुजरने के दौरान पुष्कर रोड पर ट्रैफिक रोका










अजमेर : जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी से साेमवार सुबह नला बाजार निवासी काेराेना पॉजिटिव बुजुर्ग का शव एम्बुलेंस के जरिए रवाना किया गया। सुबह 11 बजे शव ऋषि घाटी स्थित मुक्तिधाम पहुंचा। तकरीबन सवा घंटे बाद गांधीधाम गुजरात निवासी वृद्ध का शव लाया गया। शव सवा बारह बजे पहुंचा, लेकिन विद्युत शवदाह गृह में लगी प्लेट काे ठंडी हाेने में ही एक घंटे से अधिक का समय लग गया। इस कारण एक बजे बाद ही शव का अंतिम संस्कार हाे सका। इस दाैरान शव एम्बुलेंस में ही रखा रहा। पीपीई किट पहने कार्मिक वहीं इंतजार करते रहे। पीपीई किट में गर्मी से परेशान हाेता देख उनको सेनिटाइज्ड कर ठंडक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
पूरे मार्ग काे किया सेनिटाइज्ड
शवाें काे मुक्तिधाम तक लेकर आई एम्बुलेंस के आगे सड़क व वाहन काे सेनिटाइज्ड करते हुए अग्निशमन विभाग का वाहन चल रहा था। शवों के अंतिम संस्कार के बाद भी दाेनाें वाहनों काे पूरी तरह से सेनिटाइज्ड किया गया। मुक्तिधाम से बाहर निकले कार्मिकों को भी सेनिटाइज्ड किया।