अजमेर : अजमेर में 24 घंटे में दो काेरोना पॉजिटिव बुजुर्गों की मौत हो गई। एक संक्रमित की मौत रविवार रात जबकि दूसरे की सोमवार सुबह हुई। शवों का सोमवार को ऋषि घाटी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले शवों काे मुक्तिधाम तक लाने के दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही एहतियातन रोक दी गई थी। मृतकों में एक अजमेर के नला बाजार का रहने वाला है, जबकि दूसरा गांधीधाम गुजरात निवासी है।
सोमवार को दम ताेड़ने वाले गांधीधाम निवासी बुजुर्ग को 21 मई को अचेतावस्था में 108 एंबुलेंस से पर्वतपुरा बाइपास से जेएलएन अस्पताल लाया गया था। मृतक दोनों बुजुर्गों को डायबिटीज, कीटोएसिडोसिस सहित किडनी की भी बीमारी थी। वहीं, रविवार रात किशनगढ़ के हरमाड़ा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुजुर्ग की इससे पहले तीन बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी। साेमवार काे चिकित्सा विभाग ने हरमाड़ा गांव में 9 संदिग्धों के सैम्पल लिए। अब जिले में काेराेना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 314 हो गई है।
चौथी जांच में पॉजिटिव मिला किशनगढ़ निवासी बुजुर्ग
किशनगढ़ के हरमाड़ा निवासी वृद्ध पैर में तकलीफ के बाद 15 मई को जेएलएन अस्पताल पहुंचा था। दस दिन से उसका अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। इस दाैरान उसकी तीन बार कोरोना जांच की गई और तीनों जांच निगेटिव आई थी। कोरोना की चौथी जांच रिपोर्ट रविवार रात को पॉजिटिव आई। बुजुर्ग के दस दिन से जेएलएन अस्पताल में होने की वजह से क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं पड़ी।
चिकित्सा विभाग ने परिवार के 9 जनों की कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे हैं। बुजुर्ग के पॉजिटिव मिलने के साथ ही किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पॉजिटिव केस की संख्या आठ हो गई है।