बांसवाड़ा : लॉकडाउन में बिजली का बिल माफ करने और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गनोड़ा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में बताया की 2 माह से लॉकडाउन में लोगों का रोजगार छीन गया, काम धंधा बंद हो गया, इसके बावजूद बिजली विभाग ने एक साथ तीन माह का बिजली का बिल भरने का आदेश जारी कर दिया है। जो लोगों के साथ छलावा है। युवा मोर्चा ने मांग की है कि लॉकडाउन में कामकाज बंद रहा, ऐसे में सभी उपभोक्ताओं के बिजली का बिल माफ किया जाए। ज्ञापन में बताया कि केंद्र सरकार ने निशुल्क खाद्यान्न, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, जन धन खातों में सीधे राशि जमा कराने, किसान सम्मान निधि में किसानों के खातों में नकद राशि देकर संबंल प्रदान किया है, उसी प्रकार राज्य सरकार भी आमजन के बिजली बिल माफ कर और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देकर राहत दे। ज्ञापन देने वालों में लीलाराम व्यास, राजेश दोसी, विक्रम सिंह, गोविंद व्यास, कल्पेश सोनी, राजेंद्र सिंह सोलंकी, दर्शित जैन सहित कई मौजूद रहे।
कुशलगढ़. भाजयुमो जिलाध्यक्ष कांतिलाल अहारी के निर्देश पर नगर मंडल कुशलगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 2 माह का बिजली बिल माफ करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुकेश कलावा, वैभव बैरागी, मयंक टेलर, राहुल भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।