सीकर : लॉकडाउन की बंदिशों के बीच मुस्लिम समाज ने सोमवार को ईद उल फितर सादगी से मनाया। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पहली बार मस्जिदों के बजाय घरों में ईद की नमाज अदा की गई। कोरोना के खात्मे की दुआ की गई। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलने के बजाय सोशल डिस्टेंस के साथ दिल पर हाथ रखकर ईद की मुबारकबाद की। मोबाइल और वीडियो कॉलिंग पर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद सिलसिला दिनभर चला।
ईद उल फितर के मौके पर बच्चों के चेहरे खुशी से लबरेज दिखे। बच्चों को ईदी देते वक्त भी लोगों ने सामाजिक दूरी का ख्याल रखा। घरों में सेवइयां के साथ शीरखुरमा बनाई गई। इस दौरान लोगों ने जरूरतमंदों की भी मदद की। कई संगठनों की ओर से ईद को लेकर विशेष राशन किट वितरित किए गए।
सोशल डिस्टेंस रखकर बांटी खुशियां
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते इस बार ईद पर नमाज घर पर ही अदा की गई। जामा मस्जिद के पेश इमाम माे इब्राहिम ने कहा संक्रमण काल के चलते घराें में ईद की नमाज अदा की गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने खुशियां बांटी।