Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 3 जून 2020

13 नए मरीज आए सामने, सीएमएचओ ऑफिस के 19 कर्मचारी क्वारेंटाइन

13 नए मरीज आए सामने, सीएमएचओ ऑफिस के 19 कर्मचारी क्वारेंटाइन
पाली,जिले में काेराेना का कहर नहीं थम रहा। साेमवार काे 13 नए मरीज सामने आए, हालांकि इनमें शहर का एक भी नहीं है। इधर, सीएमएचओ ऑफिस से दाे पॉजिटिव मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार काे 19 कर्मचारियों काे क्वारेंटाइन करवाया है। इसमें 12 कर्मचारियों काे हाेम क्वारेंटाइन और 7 कर्मचारियों काे संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है।
साथ ही सर्वोदय नगर के पूर्व पार्षद के पॉजिटिव आने पर नगर परिषद के डिप्टी चेयरमैन सहित कई पार्षद व भाजपा पदाधिकारियों की भी सैंपलिंग की गई। लेकिन लैब द्वारा शाम काे जारी की गई सूची में 13 नए मरीज सामने आ गए। इसमें पाली ग्रामीण से एक, सोजत उपखंड से 8, रानी से 3 एवं सुमेरपुर से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कलेक्टर अंशदीप के बताया कि जिले से अब तक कुल 530 पॉजिटिव सामने आए हैं। जिनमें से 261 मरीज अभी आइसोलेशन वार्ड में इलाज ले रहे हैं। इसमें बांगड़ अस्पताल में 38, सोजत अस्पताल में 37 तथा कोविड केयर सेंटर में 186 मरीज भर्ती है। मंगलवार को 29 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें छुट्टी भी दी गई है।
ठीक हुए सदस्यों में से एक मरीज पाली शहर, ग्रामीण से 2, देसूरी उपखंड से 3, जैतारण से 4, मारवाड़ जंक्शन से एक, सुमेरपुर से 6 व रानी से 18 है। अब तक अस्पताल से कुल 262 मरीजों के ठीक हाेने पर छुट्टी दी गई है।
जवाली से सामने आया दूसरा पाॅजिटिव, सील की गली
जवाली में मंगलवार काे दूसरा पॉजिटिव सामने आने पर बाईपुरावास को सील किया। सोजत से 8 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संक्रमितों को सोजत सिटी अस्पताल भेजा। गौरतलब है कि क्वारेंटाइन सेंटर में दिल्ली से आए 10 लोगों को रखा था। इनमें से पूर्व में 2 लाेग पॉजिटिव आने पर उपचार के लिए भेजा जा चुका है।