कोटा,आसपास के करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र की हवा, पानी और जमीन को प्रदूषित कर रहे नांता स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड की स्थिति सुधारने के लिए नगर निगम ने प्रयास शुरू कर ही दिए। कई बार इस मामले काे प्रमुखता से उठा चुका है। एनजीटी ने भी इस पर कार्रवाई करते हुए यहां पड़े 2.50 लाख मिट्रीक टन कचरे काे हटाने के आदेश दिए थे। निगम ने इसके लिए 10 कराेड़ की लागत से प्राेजेक्ट बनाया था। जिसमें से 1.40 कराेड़ के कुछ कार्य शुरू हाे गए हैं। इसमें कचरे काे उठाने की व्यवस्था करने सहित 2000 पेड़ाें की ग्रीन बेल्ट तैयार करने, दीवार बनाने जैसे काम शामिल हैं।
ये काम हाेंगे
ट्रेंचिंग ग्राउंड में प्रवेश द्वार से धर्मकांटे के बीच के हिस्से में गार्डन विकसित कर दीवार बनाई जाएगी।
ग्राउंड से थर्मल की तरफ मुख्य सड़क और बाउंड्रीवाल के बीच बफर जाेन बनाया जा रहा है। जिसमें 2000 पेड़ लगाए जाएंगे।
कचरे काे हटाने के लिए अलग से गेट बनाकर मुख्य सड़क तक लिंक राेड व नाले के ऊपर पुलिया बनेगी।
ग्राउंड में दाे पार्ट किए जाएंगे बीच में फेंसिंग की जाएगी ताकि नया अाैर पुराना कचरा मिक्स न हाे।
अभी मुख्य हाइवे की तरफ बाउंड्रीवाल कुछ ही दूर तक है। बाउंड्रीवाल को पूरा बना रहे हैं, ताकि लोगों काे कचरे के दर्शन न हाे।