Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 1 जून 2020

214 नए रोगी मिले, जयपुर में एक की मौत, प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 8 हजार 831

214 नए रोगी मिले, जयपुर में एक की मौत, प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 8 हजार 831
जयपुर : प्रदेश में रविवार को काेराेना के 214 नए राेगी मिले। जयपुर में 1 व्यक्ति ने दम ताेड़ा। काेराेना से जंग के लिए सचिवालय के लाइब्रेरी भवन में बनाए वार रूम काे दाे दिन के लिए बंद किया गया है। यहां शनिवार काे इंजीनियर पाॅजिटिव मिला था। जोधपुर में 54, जयपुर में 30, भरतपुर में 18, झालावाड़ में 15, कोटा में 14, उदयपुर में 11 धौलपुर व झुंझुनूं में 7-7, अजमेर व राजसमंद में 6-6 व टोंक में 1 राेगी मिला। रविवार को 294 लोग कोरोना से रिकवर हुए। कुल 8831 मरीजों में से 6032 लोग ठीक हाे चुके हैं।
जयपुर में रविवार काे काेराेना पाॅजिटिव के 30 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 1 माैत भी हुई। रविवार को तीन सुपर स्प्रेडर कोरोनो पॉजिटिव हुए। काेराेना पाॅजिटिव मामलाें में जमवारामगढ़ 2, कालाडेरा 3, हसनपुरा 3, डिस्ट्रि़क्ट जेल 2, बगरू वालाें काे रास्ता 2, फागी के भाेजपुरा में 2 काेराेना पाॅजिटिव मिले। इसके अलावा चांदपोल, विद्याधर नगर, गोविंदगढ़, हसनपुरा, मालवीय नगर, कल्याणपुरा बस्सी, जगन्नाथपुरा डिग्गी रोड, वाटिका, सांगानेर, आदर्श नगर, फिल्म कॉलोनी माणकचौक, मुरलीपुरा, जवाहर नगर, झोटवाड़ा, जमवारामगढ़, किशनपोल बाजार, शास्त्री नगर में एक-एक पाॅजिटिव केस मिले। इसके अलावा काेराेना से एक माैत भी हुई।