Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 1 जून 2020

पिलानी में 250 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, शिविर में आए 101 लोगों ने किया रक्तदान

पिलानी में 250 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, शिविर में आए 101 लोगों ने किया रक्तदान










पिलानी : युवा विकास मंच राजस्थान के तत्वावधान में रविवार को बिरला सार्वजनिक अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया। सुनिल कटारिया, सौरभ शर्मा ने बताया कि नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से लगाए गए शिविर में 101 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान पीलानी, सूरजगढ़, चिड़ावा, बगड़, झुंझुनूं व नवलगढ़ के करीब 250 कोरोना वॉरियर्स को सेवा संकल्प पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पवन मुरारका व रचना मुरारका दिल्ली की ओर से वॉरियर्स को सेनेटाइजर व मास्क वितरण किए गए। इस दौरान सीआई मदनलाल कड़वासरा, महेश चोटिया, चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, तहसीलदार बंशीधर योगी, अनु महर्षि, एईएन मंजीता चौधरी, डॉ. आरके जैन, जीआर सैनी, राजेश फोरमैन, नागेंद्र नौवाल, कृष्णा कटारिया, पंकज भोमिया, सुरेश शर्मा, पवन शर्मा, काशी कटेवा, सुभाष भांबू, इंद्रसिंह, युद्धिष्ठर आदि मौजूद थे।
विधायक की प्रेरणा से लगाए गए एनएसयूआई के शिविर में 114 यूनिट रक्तदान
उदयपुरवाटी. कस्बे के टोडरमल महाविद्यालय में रविवार को छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। नवलगढ़ विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से लगाए गए शिविर में 114 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। सीएचसी प्रभारी डाॅ. अनिमेष गुप्ता, चिराना सीएचसी प्रभारी डाॅ. श्यामप्रताप सिंह शेखावत, नायब तहसीलदार अनुराग यादव, युवा कांग्रेस नेता सुनील महला आदि ने शिविर का शुभारंभ किया। एनएसयूआई प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रक्तदान करना सच्ची सेवा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रक्तदान एक प्रकार से मजबूत हथियार है। झुंझुनूं व सीकर से आई 2 टीमों ने कुल 114 यूनिट रक्त संग्रहण किया। इस मौके पर 108 एंबुलेंस जिलाध्यक्ष राकेश दीक्षित, संजय कटारिया, ओपी चौधरी, मुकेश सैनी, श्यामसुंदर गुर्जर, गोपालसिंह शेखावत, कमल डांडिया, श्यामलाल कटारिया, सैयद अली, बंटी सैनी, राजेश मीणा, मूलचंद गुर्जर, अमित सैनी, माहिर खान, समदर पहाड़िला, सुरेंद्र सैनी, हरि मीणा, इंद्राज सैनी, कमलेश खडोलिया, समीर खान आदि मौजूद थे।
कोरोना योद्धाओं की सेवाओं का सम्मान
उदयपुरवाटी. मंसूरी समाज की ब्रांड अम्बेसडर व क्षेत्र की चर्चित बालिका शरमीन मंसूरी ने अपना जन्मदिन कोरोना योद्धाओं की सेवा कर मनाया। शरमीन शनिवार को पुलिस थाने पहुंची व सीआई भगवानसहाय मीणा से आशीर्वाद लेकर वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों को जूस पिलाया। उसके बाद शाकंभरी गेट, भैरोंघाट, पुरानी मंडी, घूमचक्कर सहित विभिन्न चैक पोस्ट पर पहुंचकर चिकित्साकार्मिकों, शिक्षा कार्मिकों, पुलिस के जवानों, होमगार्डस, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स आदि को जूस पिलाया। उसके साथ सलीम काजी, रामकरण सैनी, शब्बीर तेली, माहिर खान आदि मौजूद थे।