Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 4 जून 2020

बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी होंगेे, परीक्षक 450 नहीं, अब 300 कॉपी जांचेंगे


बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी होंगेे, परीक्षक 450 नहीं, अब 300 कॉपी जांचेंगे

बांसवाड़ा,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की और से बोर्ड कक्षा 10 और 12 कि शेष रही परीक्षाओ को पूरा कर जल्दी परिणाम भी जारी करने की कोशिश की जा रही है, ताकि समय पर नया सत्र भी शुरु किया जा सके।
बोर्ड में जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें बांसवाड़ा सहित बूंदी, झालावाड़, बांरा, कोटा, उदयपुर, चित्तौडगढ, डूंगरपुर, प्रतापगढ, राजसमन्द, जयपुर, धौलपुर, दौसा, जोधपुर, बाडमेर व जैसलमेर के जिला शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया। अध्यक्ष डाॅ. डीपी जारोली ने निर्देश दिए कि परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए। इसके लिए बोर्ड ने कई नवीन व्यवस्थाएं लागू की है, जिनमें मुख्यत परीक्षकों को मूल्यांकन हेतु भेजे जाने वाली उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या में कटौती है। पूर्व में प्रति परीक्षक 450 उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन हेतु दी जाती रहीं है। अब अधिकतम 300 उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षक को मूल्यांकन के लिए दी जाएंगी। ताकि वे 10 दिन में उनका मूल्यांकन कर सकें।
यह निर्देश भी दिए : बोर्ड के सचिव राज्य सरकार और उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में परीक्षाओं के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को कहा।अधिकारियों से कहा कि पूर्ववर्ती परीक्षा केन्द्रों पर प्रति कक्ष 40 प्रतिशत परीक्षार्थी कम कर परीक्षा आयोजन की रूपरेखा बनाए। आवश्यकता पड़ने पर वर्तमान परीक्षा केन्द्रों के प्रयोगशाला, पुस्तकालय कक्ष और सभाकक्ष इत्यादि का भी परीक्षा कक्ष के रूप में उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान में सभी महाविद्यालय, निजी विद्यालय, पाॅलिटक्निक काॅलेज और इंजीनियरिंग काॅलेज बंद पड़े है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन से चर्चा कर उन्हें परीक्षा केन्द्र के रूप में उपयोग में लिया जा सकता है।
जारी होंगे गुप्त कोड, मोबाइल पर मिलेगी ओटीपी
दूसरी महत्वपूर्ण व्यवस्था यह लागू की गई है कि सभी परीक्षकों को मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के प्राप्तांक ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपलोड करने होंगे। इसके लिए सभी परीक्षकों को गुप्त कोड जारी किया जा रहा है। यह गुप्त कोड फीड करने के बाद उनको मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर ही वे अपने परीक्षार्थियों के प्राप्तांक ऑनलाइन फीड कर सकेंगे। सभी डीईओ को निर्देश दिए है कि वो अपने क्षेत्र के केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित करे कि जो परीक्षा केंद्र कोविड सेन्टर के रूप में चिह्नित थे, उन्हें अपने क्षेत्र के जिला प्रशासन एवं नगर पालिका के माध्यम से सेनेटाईज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। बोर्ड स्तर पर भी परीक्षार्थियों को एडवाइजरी जारी की जाएगी कि वे सोशल डिस्टेसिंग और सेनेटाइजेशन के लिए एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर में प्रवेश कर सकते हैं।