बालेसर/जोधपुर, जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार बालेसर पुलिस ने तीन दिन में लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 77 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहठ द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अधिकाधिक कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए थे।
इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघुनाथ गर्ग व बालेसर पुलिस उपअधीक्षक राजूराम चौधरी के निर्देशन में बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी द्वारा गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर टीकमगढ़ गांव निवासी संतोष कुमार उर्फ पिंटू पुत्र सोनाराम जाट के रहवासी ढाणी पर दबिश देकर पड़वे में पड़े 77 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुल्जिम संतोष कुमार उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शेरगढ़ थाना प्रभारी कैलाशदान चारण को सुपुर्द की। वहीं इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी, हैड कांस्टेबल गोपीकिशनसिंह राजपुरोहित, कांस्टेबल सुभाष विश्नोई, देवीलाल, हेमंत, ओमप्रकाश, सुमेरसिंह, राजेंद्रसिंह को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा।