Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 5 जून 2020

हर दूसरे घंटे अलग दिशा से आ रही आंधी, कई जगह बारिश तो कहीं सिर्फ बादल गरजे

हर दूसरे घंटे अलग दिशा से आ रही आंधी, कई जगह बारिश तो कहीं सिर्फ बादल गरजे
बोरुंदा/जोधपुर, जिले के विभिन्न अंचलों से| जिले भर में गुरुवार को भी मौसम के कई रंग देखने को मिले। दिन भर कभी उमस तो कभी आसमां में गहरे बादल छाए रहे। कई गांवों में बारिश हुई। वहीं, दिन भर रहे बारिश के मौसम में कई जगह हर दूसरे घंटे कभी उत्तर दिशा तो पश्चिम-दक्षिण व पूर्व दिशा से आंधी आती रही। इससे गर्मी से राहत मिली।
बोरुंदा व कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को दिनभर तेज धूप व देर शाम को आसमान में काली घटाएं छाने के साथ ही धूल भरी आंधी का दौर चला। हल्की फुहारों के चलने से मौसम खुशनुमा हो गया।
वहीं, मथानिया कस्बे सहित समूचे कस्बे क्षेत्र में दिनभर भीषण गर्मी का आलम रहने से आमजन गर्मी से परेशान रहे। क्षेत्र के भूकरों की ढाणी निवासी किसान कंवराराम चौधरी ने बताया कि बाना का बास में रिमझिम बारिश का दौर चला। फलोदी, देचू, पीलवा व लोहावट क्षेत्र में भी धूप व आंधी का दौर चलता रहा।