Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 30 जून 2020

रंगोली बना कर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश


रंगोली बना कर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

जालोर.जिले में आयोजित कोविड-19 जन जागरूकता अभियान के तहत जिला क्षय निवारण केन्द्र में रंगोली बना कर कोरोना बचाव का संदेश दिया गया।
         जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में कोविड 19 जन जागरूकता अभियान के तहत जिला क्षय निवारण केन्द्र में जीएनएमटीसी छात्राओं अमिता कुमारी, भावना शुक्ला, मधु, एवं मंजु के सहयोग से रंगोली बना कर क्षय रोगीयों एवं आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया।
        जिला पीपीएम समन्वयक इमरान बेग ने बताया की कार्यक्रम के दौरान क्षय रोगियां एवं आमजन को मास्क पहनने, नियमित साबुन से हाथ धोने, सेनेटाईजर का उपयोग करने, अधिक भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं जाने, सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करने का संदेश दिया गया।
          इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, लीला थानवी, मीना माथुर, श्रवण कुमार, विनोद कुमार, नारायण लाल, शहजाद खान, जामंत सिंह एवं कई जन मौजुद थे।