जालोर.जिले में मंगलवार सुबह प्राप्त प्रक्रियाधीन सैम्पल में से जोधपुर लैब से 501 एवं जालोर कोरोना लैब से 89 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें जिले में 4 नये कोरोना संक्रमित पाये गये। प्राप्त रिपोर्ट में 1 पांथेडी, 1 करड़ा, 1 वणधर एवं 1 बापूनगर जालोर शहर निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वहीं 581 नेगेटिव, 2 रिजेक्ट एवं 1 नोट रिसिविड की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल ने बताया कि पॉजिटिव आये लोगों के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्यवाही शुरू कर दी गई है साथ ही सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग एवं आगामी कार्यवाही हेतु संबधित बीसीएमओ एवं चिकित्साकर्मियों को निर्देशित किया जा चुका है। विरोल चैक पोस्ट पर जांच किये गये लोगों में से डीसा गुजरात निवासी 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गये। पॉजिटिव आये व्यक्ति सांचौर में दरगाह पर आये थे, जाते समय चैक पोस्ट विरोल पर उनकी जांच कर सैम्पल लिये गये। उक्त व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संबधित चिकित्सा विभाग गुजरात को सूचना प्रेषित की जा चुकी है।
अब तक लिये कुल 29873 सेम्पल में से 27947 नेगेटिव, 295 पॉजिटिव एवं 499 प्रक्रियाधीन
जिले में संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 29873 सेम्पल लिये गये है इनमें से 27947 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 295 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये है। वहीं 499 सैम्पल प्रक्रियाधीन है।