तखतगढ़/पाली,पाली जिले के कोरोना तखतगढ़ हाल धणा गांव के मठ निवासी एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव [ Corona Positive Case ] आने के बाद 108 एम्बुलेंस से सुमेरपुर के कोविड-19 केयर सेंन्टर [ Covid-19 Care Center ] ले जाया गया। इधर, रिपोर्ट के बाद चिकित्सा विभाग [ Medical Department ] सम्पर्क में आए लोगों की सूची बना रहा है।
युवक का तीन दिन पूर्व रेंडमली सेंपल लिया गया। शनिवार को आई रिपोर्ट में उक्त युवक पॉजिटिव आया है। उक्त युवक तखतगढ़ निवासी है। लेकिन, नाना के बेटा नहीं होने पर वे लंबे समय से इस दोहिते को ही साथ में रख रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र यादव ने बताया कि धणा 5 जून को युवक मुम्बई से नाना एवं नानी के साथ एक ट्रावेल्स से तखतगढ़ पहुंचा। ट्रावेल्स में करीब सात यात्री थे। जो जालोर के निवासी बताए जा रहे है। वे तखतगढ़ में चंपालाल नामक एक कार चालक की कार से धणा आए। धणा गांव में यह पहला पॉजिटिव आया है।