बांसवाड़ा.शहर में पीने के पानी की समस्या को लेकर अब शहरवासी जलदाय विभाग और प्रशासन के सामने अपनी फरियाद सुना रहे हैं। काफी समय से कई इलाकों में पानी की सप्लाई की समस्या आ रही है तो कई जगहों पर पाइप लाइन नहीं होने से हैंडपंपों की हालत भी खराब है।
बुधवार को हुसैनी चौक इलाके के महिला पुरुष पीने के पानी की समस्या को लेकर पहले जलदाय विभाग पहुंचे, जहां उन्होंने हैंडपंप से आ रहा गंदा पानी भी दिखाया। लोगों ने कहा कि काफी समय तक तो दो सरकारी हैंडपंप ठीक नहीं किए अब जब ठीक किया है तो उसमें गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। महिलाएं एईएन दुर्गेश शाह के सामने पानी की समस्या को हल करने के लिए हाथ जोड़कर विनती करती नजर आई। उसके बाद फिर कलेक्ट्री पहुंचकर इन लोगों ने एसडीएम को अपनी पीड़ा सुनाई। एसडीएम पर्वतसिंह चूड़ावत ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक आपके इलाके में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन नहीं डल जाती है तब तक हुसैनी चौक इलाके मंें टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी। साथ ही गुरुवार को जलदाय विभाग के कर्मचारी हुसैनी चौक इलाके में जाकर सर्वें करेंगे। ताकि वहां पानी को लेकर क्या व्यवस्था हो सकती है। इसके बाद जलदाय विभाग प्रस्ताव बनाकर नगरपरिषद को देगा।