Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 4 जून 2020

संस्कार यूथ फाउंडेशन की ओर से संस्कृत भाषा का ऑनलाइन शिक्षण शिविर शुरू

बांसवाड़ा,संस्कार यूथ फाउंडेशन समिति के तत्त्वावधान में 10 दिवसीय अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत भाषा शिक्षण शिविर 3 से 12 जून तक आयोजित किया जा रहा है। यह शिक्षण शिविर पूर्णतया निशुल्क है। शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया गया।
उद्घाटन सत्र हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के निदेशक एवं भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक वृषभ प्रसाद जैन की अध्यक्षता, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के प्रोफेसर वाईएस रमेश के मुख्य आतिथ्य एवं संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री चित्तौड़ प्रांत देवेंद्र पंड्या सारस्वत अतिथि के आतिथ्य में हुआ। सत्र का प्रारंभ श्रेयांस जैन के मंगलाचरण से हुआ।
ऑनलाइन संस्कृत भाषा शिक्षण शिविर के संयोजक एवं प्रशिक्षक लोकेश जैन गनोड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस शिविर में 330 से अधिक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, संस्कृत जिज्ञासुओं एवं संस्कृत प्रेमियों ने निशुल्क पंजीयन कर भाग लिया है। उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, ओड़िसा, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, असम, तेलंगाना, कर्नाटका आदि प्रान्तों से शिविरार्थियों ने इस ऑनलाइन संस्कृत भाषा शिक्षण शिविर में पंजीकृत होकर संस्कृत भाषा सीखने की रुचि दिखाई है।