Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 4 जून 2020

फाटीखान वन क्षेत्र में हो रहा पत्थरों का अवैध खनन और पेड़ों की कटाई

फाटीखान वन क्षेत्र में हो रहा पत्थरों का अवैध खनन और पेड़ों की कटाई
बांसवाड़ा,फाटीखान वन क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से दीवार को तोड़कर वन क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है। साथ ही हरे-भरे पेड़ों की भी अंधाधुंध कटाई की जा रही है। ग्राम पंचायत कुशलपुरा के पूर्व सरपंच हीरालाल परमार, वर्तमान सरपंच निर्मला परमार, हीरालाल बामणिया वेलजी आदि ने कलेक्टर एवं वन अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि फाटीखान वन क्षेत्र के अंदर इन दिनों लोग धड़ल्ले से बिना किसी डर के वन विभाग द्वारा निर्मित पत्थरों की दीवार को तोड़कर अंदर काफी दूर तक अवैध खनन करके पत्थर निकालकर ट्रैक्टरों में भरकर बेचा जा रहा है।
साथ ही पेड़ों की भी अवैध कटाई की जा रही है। पूर्व में भी ग्राम वासियों ने वन कर्मियों को सूचना दी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। साथी ही वन प्रेमियों ने कहा कि यदि इसी प्रकार से जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई एवं अवैध खनन कार्य किया जाता रहा तो जंगल का अधिकांश क्षेत्र पठारी भूभाग में नजर आने लग जाएगा। क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने जिम्मेदार अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।