Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 4 जून 2020

बिजली बिल माफ करने, बेरोजगारी भत्ता देने और किसानों को बीमा क्लेम दिलाने की मांग

बिजली बिल माफ करने, बेरोजगारी भत्ता देने और किसानों को बीमा क्लेम दिलाने की मांग
बांसवाड़ा.भाजयुमो मंडल नाहरपुरा के पदाधिकारियों ने बिजली बिल माफ करने, बेरोजगारी भत्ता देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर के नाम आनंदपुरी एसडीएम को ज्ञापन साैंपा। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार इस महामारी से प्रभावित आमजन को विगत दाे माह से लाॅकडाउन के कारण हुए आर्थिक नुकसान को देखते हुए बिजली बिल माफ करे साथ ही डिस्काॅम प्रशासन काे किसी भी प्रकार की पैनल्टी नहीं लगाने के लिए आदेश दें। राज्य सरकार बेरोजगारों को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा भी पूरी नहीं कर पा रही है। इस महामारी में बांसवाड़ा जिले के गरीब आमजन के लिए रोजगार का प्रबंध जल्द से जल्द किया जाए तथा अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा से जोड़ा जाए तथा अतिरिक्त राशि देने का भी सरकार प्रबंध करें, इस महामारी काल में बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी तहसील में कई ग्राम पंचायतों में पीने के पानी की समस्या बहुत अधिक है। पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के साथ ही पानी के टैंकरों की व्यवस्था करें जिससे आमजन को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सके। इसके अलावा खाड़ी देशों में फंसे बांसवाड़ा जिले के युवाओं की जल्द देश वापसी की मांग की गई। इस दौरा अध्यक्ष मणीलाल डामोर, महामंत्री अरविंद सिंह राठौड़, कुलदीप गरासिया, भूपेंद्र पुरी, योगेंद्र तंवर आदि मौजूद थे।
परतापुर| भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने बुधवार को विधायक कैलाश मीणा एवं उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक को ज्ञापन देकर फसल बीमा खरीफ 2019 का क्लेम व आपदा अनुदान भुगतान करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि फसल बीमा खरीफ-2019 का बीमा क्लेम व आपदा अनुदान अभी तक अरथूना ब्लॉक के किसानों को नहीं मिला है। जबकि अन्य तहसीलों के किसानों के खातों में जमा हो चुका है। किसानों ने अपना ऋण बैंकों से प्राप्त किया है जिसका संबंधित बैंकों को किसानों ने बीमा करा कर नियमानुसार प्रीमियम का भुगतान किया गया है। अत: इस संबंध में उचित कार्यवाही करवा कर किसानों को अपने हक का बीमा क्लेम संबंधित बैंक खरीफ 2019 का भी दिलाया जाए। इस मौके पर सरपंच सतु देवी, रणवीर सिंह, धूलाराम, जितेंद्र कलाल, नाथूलाल, नटवरलाल, आनंदलाल आदि उपस्थित थे।