Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 4 जून 2020

नाॅन कमांड क्षेत्र में टीएडी बनाएगा एनिकट-तालाब


नाॅन कमांड क्षेत्र में टीएडी बनाएगा एनिकट-तालाब

बांसवाड़ा,कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में टीएडी विभाग की ओर से नाॅन कमांड क्षेत्र में पक्के एनिकट और तालाब निर्मित होंगे। जिसको लेकर बुधवार को कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने डीडीए के माध्यम से बड़े तालाब का निरीक्षण किया।
विधायक रमिला खड़िया सहित अन्य अधिकारियों ने ग्राम पंचायत डूंगरा बड़ा, चित्तौड़ा खालसा के बागोल तारा घाटी तालाब का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत हिम्मतगढ़ के ग्राम बगायचा कागलाकोह तालाब, ग्राम पंचायत बावड़ी पाड़ा के गांव किशन पड़ा में भंवरिया तालाब के लिए जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान मांगीलाल नायक, कांतिलाल पंचाल, त्रिलोक चंद, भगत, उकार डामोर, प्रताप मेरावत, भरत मेरावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष हेमंत नायक, धारू भाई, बडा मस्का सरपंच बदा भाई, सादड़िया सरपंच किशोर भाई, ग्राम पंचायत हिम्मतगढ़ सरपंच कांतिलाल, डूंगरा बड़ा सरपंच सीता बहन, सहायक अभियंता त्रिदेव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।