यह विवाद दरअसल, चालान काटने के विरोध से शुरू हुआ था। युवक ने मास्क नहीं पहना था तो पुलिस ने उसका चालान काट दिया। विवाद बढ़ा तो पुलिसकर्मी ने युवक की गर्दन घुटने से दबा दी और दो पुलिसवाले युवक के पैर पकड़कर बैठ गए। मारपीट हुई तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।
लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने आमजन का सहयोग कर काफी शोहरत कमाई, लेकिन अनलॉक शुरू होते ही पुलिस एक बार फिर अपने पुराने तेवर में नजर आ रही है। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके के पहले पुलिया पर पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग कापालननहीं करने वाले औरचेहरे पर मास्क नहीं होने पर लोगों केचालान कर रही थी।
इस दौरान युवक के साथ पुलिस का विवाद हो गया। इस पर युवक नेमोबाइल निकाला और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर पुलिसकर्मी ने युवक से मोबाइल छीन लिया और घुटने से उसकी गर्दन दबा दी।युवक का कहना था कि उसने मास्क लगा रखा था, लेकिन पुलिस ने उसे खींच कर फेंक दिया। इस पर विवाद शुरू हुआ।
एक ने गर्दन पर घुटना रखा, दो अन्यने पैर पकड़े
अमेरिकन पुलिस की तर्ज पर ही पुलिसकर्मी नेयुवक की गर्दन पर घुटना टेका औरउसके साथ मारपीट की और फिर मोबाइल छीनकरजेब में डाल लिया। मौके पर दो अन्य लोग आ गए।उन्होंने सिपाहियों की मदद करते हुए युवक के पैर पकड़ लिए।मारपीट से खफा युवक ने खड़े होकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस बोली- आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का
देवनगर थानाधिकारी सोमकरण का कहना है कि प्रताप नगर पुलिस थाने के दो सिपाही क्षेत्र में मास्क नहीं होने पर बलदेव नगर निवासी मुकेश प्रजापत का चालान काट रहे थे। इस दौरान मुकेश उनसे उलझ गया और उसने पुलिसकर्मियों की वर्दीफाड़ दी। मुकेश आपराधिक प्रवृत्ति का है। प्रताप नगर थाने के पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पर मुकेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।