Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

11 नए काेराेना राेगी, सागवाड़ा क्षेत्र से 5, कनबा से 2 और शहर से 4 रोगी

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को सुबह सागवाड़ा क्षेत्र से 3, शाम को कनबा से 2 और शहर से 4 नए मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में सागवाड़ा के खुंटवाड़ा गांव से एक होटल संचालक की पत्नी, 85 वर्षीय वृद्ध मां और भतीजा सहित पॉजिटिव आया है, वहीं शहर में एक हैंडकांस्टेबल, सिंधी कॉलोनी से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक तथा शिवाजी नगर से रेडीमेड कपड़ों की दुकान का संचालक व कनबा गांव से मां-बेटी पॉजिटिव आए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 864 पहुंच गया है।
जिला कोविड-19 अस्पताल से सुबह जारी रिपोर्ट में सागवाड़ा क्षेत्र के खुंटवाड़ा गांव निवासी 44 वर्षीय महिला ने बताया कि उसका पति आबूरोड पर होटल संचालक है। गत दिनों उसके पति की तबीयत खराब हुई तो अहमदाबाद में चैकअप कराया था, यहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मेडिकल टीम ने परिवार के सभी लोगों को होम आईसोलेट किया था। बुधवार को उनके परिवार के सैंपल लिए गए, जिसमें 85 वर्षीय वृद्ध मां, 27 वर्षीय भतीजा तथा वह स्वयं पॉजिटिव आई है। शहर के कानेरा पोल कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि हैडकांस्टेबल से एएसआई बनने के लिए उसे 22 अगस्त को परीक्षा देने जाना था। परीक्षा से पूर्व नियमानुसार उसे कोविड-19 टेस्ट कराना था।

उसने जिला कोविड-19 अस्पताल की आईएलआई ओपीडी में सैंपल दिया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हैडकांस्टेबल ने बताया कि उसे संक्रमण कहां से आया, पता नहीं, उसके द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरी एहतियात बरती जाती थी।

शहर के प्रतापनगर निवासी 50 वर्षीय महिला ने बताया कि उसका पति तीन दिन पूर्व पॉजिटिव आया था। पति की खेरवाड़ा में दुकान है तथा खेरवाड़ा में उनका एक दोस्त पॉजिटिव आ चुका है। पति के संपर्क में आकर वह संक्रमित हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today