Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

गैंग का लीडर पांचवीं पास, पुलिस की जांच से वाकिफ, इसलिए मोबाइल से बनाई दूरी


बिछीवाड़ा, डूंगरपुर व गुजरात में लाखों रुपए की चोरी करने वाली गैंग का लीडर पांचवीं पास आरोपी लाला है। वारदात करने वाली गैंग इतनी शातिर है कि पुलिस की अनुसंधान प्रणाली से पूरी तरह वाकिफ है। इसलिए वारदात के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करती है। यदि पुलिस को शक भी हो जाए तो गुमराह करने के लिए अपने फोन को दूसरे थाना क्षेत्र की सीमा में फेंक देेते है। कोतवाली पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने बारीकी से इस पूरे मामले का अनुसंधान कर इसका खुलासा किया है।
दरअसल, मुख्य आरोपी धामोद निवासी लाला उर्फ कालिया उर्फ जितेंद्र पुत्र मोगजी डामोर पांचवी तक पढ़ा हुआ है। वह अपने परिवार के साथ गुजरात के हिम्मतनगर में रहता है। वहां पर पहले चाय बेचने का काम करता था। इसके बाद भंगार बिनने का काम करने लगा। इस दौरान सबसे पहले सरिये चोरी करने का काम किया। पुलिस की पकड़ में नहीं आने पर हौसले बुलंद है। इसके चलते हिम्मतनगर, प्रांतीज, बिजापुर, माणसा, भिलोड़ा में आदि स्थानों पर कई वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस की पकड़ में आया। इस वजह से हिम्मतनगर बी डिविजन का एचएस होकर छह प्रकरण अब तक सामने आ चुके हैं। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में शराब ठेके की नकदी राशि चोरी करने के लिए करीब 10—12 दिन तक रैकी की। रैकी करने व वारदात वाले दिन मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया। एसआई सुरेश कुमार की तरफ से आरोपी लाला से पूछताछ की तो सामने आया कि औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात करने के बाद एक ओर चोरी की वारदात की प्लानिंग कर रहे थे। इससे पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today