पोकरण. क्षेत्र के फलसूण्ड गांव में बस संचालकों के बीच हुए रूट विवाद के बाद पुलिस की ओर से हस्तक्षेप करते हुए चार बसों को जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार शिव से जयपुर के बीच तीन अलग-अलग बस संचालकों की बसों का संचालन हो रहा है। इन बस संचालकों के बीच गत कुछ समय से रूट व समय को लेकर विवाद चल रहा है। दो दिनों से बस संचालकों के बीच झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो गई। थानाधिकारी देवकिशन जीनगर ने बताया कि आपसी विवाद व झगड़े को देखते हुए बस संचालकों से समझाइश की गई, लेकिन अभी तक उनके बीच समन्वय नहीं बन पाया है। उन्होंने बताया कि बड़ा विवाद व झगड़ा नहीं हो, इसके लिए फिलहाल इस रूट पर चलने वाली चार बसों को बुधवार शाम जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि बस संचालकों को झगड़ा नहीं करने के लिए पाबंद भी किया गया है। लेकिन अभी तक उनके बीच समन्वय नहीं बन पाया है।
* This article was originally published here