विधानसभा सत्र के पहले दिन 14 अगस्त को बीजेपी के चार विधायक बिना किसी सूचना के सदन से गायब हो गए थे। इस मामले को लेकर अब प्रदेश भाजपा हरकत में आ गई है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने चारों विधायकों को 20 अगस्त को जयपुर तलब किया है। अगर विधायकों ने सदन से जाने के संबंध में संतुष्ट जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा और धरियावाद विधायक गौतम मीणा 14 अगस्त को सदन से गायब हो गए थे। भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना को निरस्त कर दिया था। जिसकी वजह से विधायक बिना सूचना दिए विधानसभा से चले गए।
अगर भाजपा विश्वास प्रस्ताव पर डिविजन मांगती तो 75 की जगह केवल 71 ही वोट पड़ते। ऐसे में बीजेपी की किरकिरी हो जाती। मामले को लेकर आलाकमान ने भी रिपोर्ट तलब की थी, जिसके बाद अब प्रदेश भाजपा ने भी मामले को गंभीर मानते हुए विधायकों को जवाब देने के लिए जयपुर तलब किया है।
व्हिप के बावजूद सदन से क्यों गए, लिया जाएगा जवाब
प्रदेश नेतृत्व जानकारी जुटा रहा है कि क्या जानबूझकर विधायक सदन से चले गए या फिर अनजाने में उनसे यह गलती हुई है। इस मामले में गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि घटनाक्रम काफी गंभीर है। अगर विधायकों के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो कार्रवाई की जाएगी। सदन में उपस्थित रहने के लिए विधायकों को व्हिप जारी किया था, इसके बावजूद चार विधायकों का विधानसभा आकर भी सदन से बिना सूचना के चले जाना आशंकापूर्ण है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today