Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

63 वर्षीय बुजुर्ग ने कोटा अस्पताल में दम तोड़ा

जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गंभीर बीमारियों से पीड़ित व बुजुर्गों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। जिले में अब कोरोना से मृत्यु के मामले बढ़ने से प्रशासन व आमजन की चिंता बढ़ गई है। जिले में सोमवार को जिले में 6 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। काेटा में भर्ती शहर निवासी एक मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु हुई है। ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से भी अब आमजन व हाई रिस्क वाले मरीजों के लिए विशेष एहतियात बरतने व सतर्क रहने की सलाह दी है।

प्रशासन ने लोगाें संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक रहने व लॉकडाउन की पालना करने की अपील की है। जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 391 पर पर पहुंच गया है। इनमें से अब तक 20 जनों की मृत्यु हो चुकी है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजेंद्र कुमार मीना ने बताया कि बुधवार को जिले में 6 नए पॉजिटव मामले मिले हैं। इनमें बारां निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग, मेन मार्केट निवासी 55 वर्षीय अधेड़, सीसवाली निवासी 32 वर्षीय युवक, हरनावदा निवासी 31 वर्षीय युवक, छीपाबड़ौद निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग व 48 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिले है।

वहीं कोटा में भर्ती श्रमिक कालोनी निवासी बुजुर्ग की 66 वर्षीय बुजुर्ग की कोटा में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बुजुर्ग की तबीयत खराब होने के कारण कोटा अस्पताल में भर्ती हुआ था। स्थिति गंभीर होने से वेंटीलेंटर पर चल रहा था। जहां उसका कोरोना जांच के लिए सेंपल लिया था। जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई थी। बुजुर्ग की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मीना ने बताया कि जिले में अब तक कुल 391 पॉजिटिव मरीज मिले है। इनमें से 20 की मृत्यु की हो चुकी है। अभी जिले में 141 केस एक्टिव है। 230 मरीज रिकवर हो चुके है। वहीं राहत की खबर यह है कि बुधवार को 26 मरीज रिकवर हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today