महर्षि दयानंद सरस्वती (एमडीएस) यूनिवर्सिटी में गुरुवार काे एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयाेजक पारस गुर्जर और जिला अध्यक्ष नवीन साेनी के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियाें काे बगैर परीक्षा कराए जनरल प्रमाेशन देने औैर प्रायवेट व सरकारी काॅलेजाें में छह माह की फीस माफ करने की मांग काे लेकर प्रदर्शन किया गया।
छात्राें ने हाईवे जाम कर दिया, सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस माैके पर पहुंची औैर छात्राें काे खदेड़ा। इस दाैरान कुछ छात्र नेताओं की पुलिसकर्मियाें से मामूली झड़प हाे गई। बाद में छात्राें ने विभिन्न मांगाें काे लेकर कुलपति प्राे. आरपी सिंह काे ज्ञापन साैंपा।
कुलपति ने छात्र नेताओं से वार्ता कर किया आश्वस्त
जिला उपाध्यक्ष दिनेश चाैधरी औैर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हनीश माराेठिया ने बताया कि कुलपति काे ज्ञापन देने पहुंचे थे। 5 छात्राें काे कुलपति कक्ष में बातचीत के लिए प्रवेश देने के लिए कहा गया, इस पर छात्राें ने अंदर जाने से इंकार कर दिया। छात्राें ने वहीं धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में कुलपति ने छात्र नेताओं से वार्ता कर ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई के लिए आश्वत किया। इस माैके पर हिमांशु गर्ग, आशीष भारद्वाज, आकाश मेघवंशी सहित अन्य छात्र माैजूद थे।
यूजीसी से स्पष्ट निर्देश हैं - परीक्षा करानी चाहिए
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन पूर्व में ही स्पष्ट कर चुका है कि यूनिवर्सिटी काे स्नातक फाइनल ईयर औैर स्नातकाेत्तर की परीक्षाएं आयाेजित करानी चाहिए। परीक्षा के दाैरान काेविड गाइडलाइन की पालना की जाए। इसके बाद देश की करीब 295 यूनिवर्सिटीज द्वारा परीक्षाएं आयाेजित की गई थीं। इधर, एमडीएस यूनिवर्सिटी में 31 अगस्त काे अकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह तय किया जाना है कि परीक्षाएं हाेंगी या नहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today