कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, केंद्र और राज्य सरकार लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना रखने की बात कर रहे हैं, लेकिन ईएसआई निदेशक एवं पदेन उपसचिव डॉ. वीके माथुर ने सोशल डिस्टेंसिंग के उलट ईएसआई अस्पतालों के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को एकसाथ एकत्रित होकर उपस्थिति देने के लिए कहा है।
दरअसल, काेराेना काल में ईएसआई के अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति बायोमेट्रिक की जगह रजिस्टर में साइन करवाकर ली जा रही थी, लेकिन मंगलवार काे डॉ. माथुर ने कोटा, भीलवाड़ा, जोधपुर और पाली ईएसआई के सभी अधीक्षक और चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को एक आदेश जारी कर कहा कि अब डेली अखबार की प्रति के साथ पूरे स्टाफ की एकसाथ फोटो खिंचवाकर सरकारी वाट्सएप पर अपलोड करें।
आदेशानुसार 24 अगस्त को शासन सचिव श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता, कारखाना एवं बॉयलर्स, ईएसआई विभाग की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसमें कोविड को देखते हुए औषधालयों और अस्पतालों में बायोमेट्रिक उपस्थित नहीं होने से ईएसआई के हर चिकित्सा संस्थान में अधीक्षक, चिकित्सा प्रभारी, स्टाफ काे दैनिक अखबार के मुख्य पृष्ठ को दिखाते हुए ग्रुप फोटो ऑल राजस्थान ईएसआई एंड हॉस्पिटल के व्हाटसएप पर सुबह 8:15 बजे तक भिजवाने के आदेश दिए हैं।
...और मेडिकल कॉलेज में दो बार रजिस्टर में साइन करने के आदेश
डाॅ. एसएन मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा ने एक आदेश जारी कर सभी अस्पताल अधीक्षकों को डॉक्टरों को दोनों समय हाजिरी उपस्थिति रजिस्टर में करने की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। आदेश में डॉ. जीएल मीणा ने लिखा है कि सीनियर डॉक्टर और फैकल्टी ओपीडी, वार्डों में निर्धारित ड्यूटी पर नहीं मिलते हैं। इससे मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा, इसलिए ड्यूटी पर उपस्थित होने अाैर ड्यूटी समाप्त हाेने के समय हाजिरी रजिस्टर में कराने के आदेश दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today