Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

अकेलगढ़ में ट्रांसफार्मर फुंका, पानी के लिए तरसा नया काेटा

अकेलगढ़ पंप हाउस के एक ट्रांसफार्मर में सुबह 6 बजे अचानक फाॅल्ट आ गया। इससे काेटा दक्षिण और छावनी, काेटड़ी और गाेरधरपुरा के इलाके में पानी की सप्लाई बंद हाे गई। देर रात तक लाेग पानी के लिए इधर-उधर घूमते रहे। शाम करीब 6 बजे नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। उसके बाद 106 लाख लीटर वाले टैंक काे भरना शुरू कर दिया। जलदाय विभाग के अधिकारियाें कहना था कि गुरुवार सुबह तक आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो जाएगी।

एक्सईएन साेमेश मेहरा ने बताया कि सुबह 6 बजे बड़ा ट्रांसफार्मर खराब हाे गया। इसके बाद उसी तरह के ट्रांसफार्मर का इंतजाम किया गया। ट्रांसफार्मर खराब हाेने से नए काेटा के महावीर नगर, शिवपुरा, दादाबाड़ी, रंगबाड़ी, विज्ञाननगर, तलवंडी, शाॅपिंग सेंटर, सिंधी काॅलाेनी, वल्लभनगर, किशाेरपुरा, गुमानपुरा, छावनी, काेटड़ी, गाेरधनपुरा इलाकाें में पानी की सप्लाई बंद हाे गई। जहां टंकी से सप्लाई हाेती थी वहां सुबह की सप्लाई ताे हुई, लेकिन दाेपहर बाद वहां भी पानी खत्म हाे गया।

दिनभर परेशान हुए पानी के लिए, सारे काम रुक गए
पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल का कहना है कि दाेपहर काे नलाें से पानी नहीं आया। इसके बाद देर रात तक पानी की सप्लाई नहीं मिली। दाेपहर से रात तक एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान हाे गए। पीने का पानी भी खरीद के पीना पड़ा। लाेगाें के सारे काम रुक गए। पानी के बिना घर के सारे काम अस्तव्यस्त हाे गए। वहीं कई इलाकाें में लाेगाें ने हैंडपंप व ट्यूबवेल वालाें के यहां से पानी भरा। रंगबाड़ी में रहने वाले केदार शर्मा ने भी बताया कि पूरे इलाके में लाेग पानी के लिए देर रात तक परेशान हाेते रहे। इधर-उधर से पानी लाकर काम चलाया। कई लाेगाें ने ताे दूर दूर से पानी लाकर खाना बनाया।

दाे क्रेन बुलाकर हटाया 20 टन का ट्रांसफार्मर, 12 घंटे लग गए
एक्सईएन मेहरा का कहना है कि पहले एक क्रेन मंगाई थी। वह 20 टन का ट्रांसफाॅमर नहीं उठा पाई। क्रेन का एक पार्ट टूट गया। इसके बाद दाे क्रेन मंगाई। बमुश्किल उसे नीचे उतारा गया। एक प्राइवेट कंपनी से वैसा ही ट्रांसफार्मर मंगाया। उसके बाद दाेनाें क्रेन की मदद से उसे रखा। इसमें शाम के 6 बज गई। इस काम के लिए करीब 50 जनाें की टीम जुटी हुई थी। उसके बाद 7 बजे से 106 लाख लीटर का टैंक करना शुरू कर दिया था। रात 9 बजे तक वे काफी भरा ताे कुछेक पंप चालू कर दिए थे।

ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग की जा रही थी। देर रात तक बाकी पंप भी चालू कर देंगे। इससे टंकियां भरेंगी और सुबह तक पानी की सप्लाई पूरी तरह सामान्य हाे जाएगी।

अकेलगढ़ से राेज सप्लाई हाेता है 290 लाख लीटर पानी, 5 -6 लाख लाेग करते हैं उपयाेग
अकेलगढ़ से राेज करीब 290 लाख लीटर पानी सप्लाई किया जाता है। करीब 6 लाख लाेग इस पानी का उपयाेग करते हैं। पानी की सप्लाई सुबह से रात तक बंद हाेने से काफी परेशानी हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Transformer blew in Akelgarh, new water craved for water