Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सप्ताह में एक दिन घरों के गमले व कूलर सुखाएं: चौधरी

मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए एक अभियान हर रविवार 30 मिनट मलेरिया डेंगू पर वार चलाया जाएगा।
जिसमें आमजन से यह अपील की जाएगी कि प्रत्येक रविवार को सुबह 8 बजे से 8ः30 तक परिवार का प्रत्येक सदस्य घर में रखे गमले, परिण्डे, कूलर, फ्रीज, पानी की टंकी आदि को खाली कर सुखाने के पश्चात उपयोग करें। जिससे मच्छर के अण्डे व लार्वा को नष्ट किया जा सके।

इसके अलावा पुरानी कुर्सिया, मटके, कबाड़ आदि में बरसात का पानी इकट्ठा न होने दें और घर के बाहर छोटे गड्ढों में मिट्टी का भराव करें। जिससे मच्छरों के प्रजनन को न्यून किया जा सके।

सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि जिले में वर्षा के बाद होने वाली मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के रोगियों में अमूमन वृद्धि देखी जाती है, इसकी रोकथाम के लिए विभाग द्वारा जिले में विभिन्न नियंत्रण व रोकथाम गतिविधियों के साथ-साथ मच्छरों के प्रजनन स्थल को समाप्त करने के लिए आमजन में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
मलेरिया, डेंगू की रोकथाम में सोर्स रिडक्शन एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। जिसके लिए जन समुदाय की भागीदारी बहुत आवश्यक है।

डेंगू के मच्छर एडीज का लार्वा साफ पानी के छोटे-छोटे पात्रों में पनपता है, अगर प्रत्येक घर के इन पात्रों को साप्ताहिक रूप से साफ किया जाए तो मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम की जा सकती है।

आरबीएसके के प्रयासों से प्रवीण और जितेद्र के दिल के छेद का ऑपरेशन हुआ

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रारंभ होने के बाद लगातार ह्रदय में छेद से ग्रसित बच्चों की आरबीएसके के माध्यम से निशुल्क ऑपरेशन करवाए जा रहे हैं।

डोली खुर्द निवासी जितेन्द्र पुत्र गंगासिंह और सेवणियाला निवासी प्रवीण पुत्र जसाराम के जटिल ह्रदय के ऑपरेशन जोधपुर के निजी चिकित्सालय मेडिपल्स में आरबीएसके के अन्तर्गत सफलता पूर्वक करवाए गए हैं। जिससे उनके परिजनों को लाखों रुपए खर्च करने से राहत मिली।

सीएमएचओ डाॅ. कमलेश चौधरी ने बताया कि आरबीएसके स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें जन्मजात बीमारियों सहित 4 डी का निशुल्क उपचार सरकारी स्कूल,आंगनबाडी,डिलीवरी पोईन्ट, मदरसा में पंजीकृत 0-18 वर्ष के बच्चों का जिले में कार्यरत मोबाइल हैल्थ टीमों द्वारा निशुल्क उपचार करवाया जाता है।

एडीएनओ आरबीएसके डाॅ. प्रदीप चारण ने बताया कि जितेन्द्र पुत्र गंगासिंह की स्क्रीनिंग बालोतरा खण्ड के कल्याणपुर आरबीएसके प्रभारी डाॅ. विष्णु सांवरिया और डाॅ. सुमन सारण द्वारा की गई थी। जिनके ह्रदय में छेद की पुष्टि होने पर 25 अगस्त को ऑपरेशन के लिए मेडिपल्स हॉस्पिटल जोधपुर भिजवाया गया। जहां उसकी निशुल्क सर्जरी हुई। इसी तरह प्रवीण पुत्र जसाराम की स्क्रीनिंग बायतु आरबीएसके टीम द्वारा की गई। जिसकी सर्जरी 20 अगस्त को मेडिपल्स में ही सम्पन्न हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today