Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

ग्यारहवें दिन से ट्रक यूनियन की हड़ताल

रामगढ़ के निकट स्थित आरएसएमएम सोनू माइंस से लगे ट्रकों के पहिए ग्यारहवें दिन भी थमे रहे और सड़क के किनारे ट्रकों की लंबी लाइन लगी रही। पिछले 11 दिनों से स्थानीय नागरिकों के साथ सभी ट्रक मालिक शांति पूर्वक धरने पर बैठे है।

अपनी वाजिब मांग को लेकर ट्रक यूनियन के बैनर तले गुरूवार से बेमियादी क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गई। सातवें दिन गोमदराम, लालुखान, आदुराम, उदयसिंह, हरपालसिंह व गेमरसिंह क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। यूनियन के अध्यक्ष कंवराजसिंह जाम ने बताया कि जिले के जनप्रतिनिधियों का साथ मिलने से ट्रक संचालकों का हौंसला बढ़ा है।

उम्मीद है कि हमारी मांगे शीघ्र ही मान ली जाएगी। सोनू माइंस में चलने वाले ट्रक पिछले दस दिनों से सड़क के किनारे कतार में खड़े है वहीं ठेकेदार के ट्रक पुलिस एस्काॅर्ट में चल रहे है। यूनियन को जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ जिले भर का समर्थन मिल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today