अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने राजस्थान सरकार के द्वारा स्थाई शुल्क विद्युत दर एवं सरचार्ज के रूप में की गई बढ़ोतरी को वापस करने के लिए बुधवार को द्वितीय चरण का आगाज किया गया। जोधपुर प्रांत के सभी जिलों में जिला स्तर पर जिला कलेक्टर के माध्यम से व उपखंड-तहसील स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बीकानेर में महानगर अध्यक्ष मदन सुरोलिया ने बताया कि बिजली के उपभोक्ताओं का शोषण लगातार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फरवरी 2020 से अचानक की गई बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से वापस लेने व अधिक वसूली गई राशि का समायोजन आगामी बिलों में करने की मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान प्रांत सह संगठन मंत्री मुकेश आचार्य, महानगर संगठन मंत्री वेंकट व्यास एवं दक्षिण क्षेत्र के अध्यक्ष अरुण पुरोहित उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today