विश्व के संसदों के अध्यक्षों के 5वें सम्मेलन में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष की ओर से भारत पर लगाए गए आरोपों का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुंह तोड़ जवाब दिया। बिरला ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद का निर्यातक देश है। अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को पाकिस्तान को अलग-थलग कर देना चाहिए। साथ ही बिरला ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया।
राइट ऑफ रिप्लाई का उपयोग करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि दुर्दांत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में शहीद का दर्जा दिया। संयुक्त राष्ट्र की एनेलेटिकल सपोर्ट सेंक्शन मॉनीटरिंग टीम ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान को आतंकवाद का अग्रणी निर्यातक देश बताते हुए उसके 6000 से अधिक नागरिकों के आतंकी गतिविधयों में सक्रिय होने की पुष्टि की है।
बिरला ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री स्वयं स्वीकार कर चुके हैं कि पाकिस्तान की धरती पर 40000 से अधिक सक्रिय आतंकी पल रहे हैं। जम्मू्-कश्मीर पर वर्ष 1965, 1971, 1999 (करगिल) में हुए आक्रमण तथा मुम्बई, संसद, उड़ी, पुलवामा आदि में हुए हमले पाकिस्तान की राज्य समर्थित आतंकवाद नीति के प्रत्यक्ष सबूत हैं जोकि हाफिज सईद, मसूद अजहर, एहसानउल्ला अहसान जैसे आतंकी सरगनाओं पर पाकिस्तान सरकार द्वारा कार्यवाही नहीं करने से भी स्पष्ट, परीलक्षित होती है।
जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने पुरजोर तरीके से कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान को अलग-थलग करने की मांग की ताकि पाकिस्तान को आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने की कीमत चुकानी पड़े। उन्होंने पाकिस्तान को सीमापार आतंकवाद को समाप्त करने की दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि भारत की सहृदयता को पाकिस्तान कमजोरी न समझे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today