ग्राम पंचायत हाजीपुर के जंगल श्मशान घाट पर तीन महा पूर्व दफनाए गए महिला के शव को शनिवार को पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में खुदाई करवाकर बाहर निकाला गया। मेडिकल बोर्ड द्वारा घटनास्थल पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपकर वापस दफना दिया गया। थाना प्रभारी नरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि दीपक नाथ निवासी सपेरा बस्ती मोठूका किशनगढ़बास ने 3 जुलाई को इस्तगासे के माध्यम से थाने में दर्ज कराया कि उसकी पत्नी ललिता अपने पियर हाजीपुर आई हुई थी।
जहां तीन माह पूर्व पियर वालों ने उसे जहर देकर मार दिया और डेड बॉडी को दफना दिया। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिला कलेक्टर के सार सीएमएचओ अलवर डॉ. ओपी मीणा द्वारा मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। जिसमें डॉ. भूरा सिंह गुर्जर, डॉ. लक्ष्मी मांड्या व डॉ. सोहन मीणा के द्वारा एसडीएम राकेश मीणा व थाना प्रभारी नरेश शर्मा की उपस्थिति में दफनाए गई डेड बॉडी को खुदाई कर घटनास्थल पर उसका पोस्टमार्टम किया गया। शव परिजनों को सौंप कर वापिस दफनाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today