Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 23 अगस्त 2020

एक साेसायटी में फाॅल्ट आने पर अब नहीं कटेगी सभी की बिजली

अलवर-भिवाड़ी बाइपास की दर्जनाें साेसायटी में अब फाॅल्ट हाेने पर एकसाथ बिजली सप्लाई बाधित नहीं हाेगी। जिस साेसायटी में फाॅल्ट हाेगा, सिर्फ उसकी ही लाइन काटी जाएगी। इससे अन्य साेसायटी के हजाराें परिवाराें काे बेवजह बिजली कटाैती नहीं झेलनी पड़ेगी। इसके साथ ही निगम के राजस्व में भी बढ़ाेत्तरी हाेगी क्याेंकि साेसायटी में बिजली छीजत बहुत कम है। बाइपास स्थित कई रेजीडेंट साेसायटी एक-एक फीडर से जुड़ी हुई हैं।

एक साेसायटी में फाॅल्ट हाेने पर अभी तक पूरे फीडर पर एक से डेढ़ घंटे का शटडाउन लेना पड़ता है। इस दाैरान फाॅल्ट वाली साेसायटी सहित अन्य साेसायटी की बिजली सप्लाई बाधित हाेती है। लेकिन अब बिजली निगम द्वारा करीब 10 लाख रुपए की लागत से यहां की सभी साेसायटी की मेन लाइन पर 33 केवी के आइसाेलेटर लगाए जाएंगे। ये आइसाेलेटर लगने से फीडर पर शटडाउन नहीं लेना पड़ेगा। सिर्फ संबंधित फाॅल्ट वाली लाइन काे ही आसानी से अलग कर साेसायटी के फाॅल्ट काे ठीक कर लिया जाएगा।

निगम के कार्यवाहक एईएन कमल वर्मा ने बताया कि अभी तक फीडर पर डायरेक्ट केबल लगी हाेती थी, जिससे किसी भी साेसायटी में फाॅल्ट आने पर उसकी सर्विस केबल खाेलने-जाेड़ने के लिए एक से डेढ़ घंटा तक शटडाउन लेना पड़ता था। कभी-कभी क्रेन की भी जरूरत पड़ती थी। उपभाेक्ताओं की सुविधाओं काे देखते हुए सभी साेसायटी की मेन सर्विस लाइन पर 33 केवी आइसाेलेटर लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी साेसायटी में फाॅल्ट आने पर उक्त साेसायटी का आइसाेलेटर काटकर तुरंत से बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू की जा सकेगी। इससे एक घंटे का समय बचेगा।

इस प्राेजेक्ट में करीब 10 लाख रुपए की निगम की लागत आएगी। साेसायटी में बिजली छीजत नहीं है। इससे प्राेजेक्ट की लागत जल्दी निकल आएगी और उपभाेक्ताओं व निगम दाेनाें काे ही फायदा रहेगा। उपभाेक्ता की शिकायत का निवारण भी जल्दी हाे सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today