पुलिस थाने में क्वारदिया निवासी भरतसिह बघेल ने बौरई निवासी लोकेश के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार भरत सिंह बघेल निवासी क्वारदिया ने दर्ज मामले में बताया कि वह अग्रवाल फिलिंग स्टेशन नगला माझी पर सेल्समैन का कार्य करता है। सुबह 9 बजे से दूसरे दिन सुबह 9 बजे तक उसकी ड्यूटी थी। वह सेल्समैन की ड्यूटी देने मोटर साइकिल से पेट्रोल पंप पर आया था। अपनी मोटरसाइकिल को पेट्रोल पंप पर खड़ी कर दी। सुबह मोटर साइकिल देखी तो वह वहां पर नहीं मिली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today