Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 22 अगस्त 2020

कोटा में आज भारी बरसात होने की संभावना

शुक्रवार को शहर में 7.2 एमएम बारिश हुई। इससेे तापमान में तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गई। दाेपहर ढाई बजे पारा 33.2 डिग्री था जाे शाम 5.30 बजे घटकर 29 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। माैसम विभाग जयपुर की ओर से शनिवार काे जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं शुक्रवार काे अधिकतम पारा 33.4 डिग्री रहा, जबकि गुरुवार काे 31.5 डिग्री रहा। न्यूनतम पारा 26.7 डिग्री रहा, जबकि गुरुवार काे 25 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 91 प्रतिशत रही, जाे शाम 5.30 बजे घटकर 83 प्रतिशत रिकाॅर्ड की गई। 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
माैसम विभाग के अनुसार अब तक शहर में कुल 354 एमएम बारिश हाे चुकी है। शुक्रवार को काेटा में सबसे अधिक चार एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई है। जयपुर-जोधपुर में 0.2 एमएम, सीकर में 1 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई है।

आगे क्या? माैसम विभाग जयपुर के अनुसार मानसून टर्फ लाइन फलाैदी-अजमेर हाेकर गुजर रही है। साथ ही अति कम दबाव का क्षेत्र मप्र के ऊपर बना हुआ है। अगले तीन-चार दिनाें में इसके पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। ऐसे में शनिवार काे काेटा जिले में मध्यम से भारी बारिश हाेने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today