शहर के सूरजपोल गेट के समीप एक ट्रैक्टर चालक ने फिल्मी अंदाज में स्कूटी सवार एक युवती को टक्कर मार दी और ट्रैक्टर भगा ले गया। इतना ही नहीं ट्रैक्टर चालक का पीछा करने पर ट्रैक्टर चालक ने युवती की बहन को भी चपेट में ले लिया और आगे ट्रैक्टर खड़ा कर फरार हो गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने दोनों युवतियों को अस्पताल पहुंचाया तथा ट्रैक्टर को चलाकर थाने ले गए।
जानकारी के अनुसार माधोपुरिया मोहल्ला निवासी मयूरी और कुमकुम दगदी शुक्रवार के अलग अलग स्कूटी पर किसी काम से बांके बिहारी मंदिर की तरफ गई थी। इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिस कारण मयूरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को भगा ले गया। कुमकुम ने उसका पीछा किया और मसूदा रोड पुलिया के समीप उसके ट्रैक्टर के आगे स्कूटी लगा दी।
लेकिन ट्रैक्टर चालक ने राेकने की बजाय कुमकुम को भी टक्कर मार कर फरार हो गया और कुछ दूरी पर ट्रैक्टर को खड़ा कर फरार हो गया।
मौके पर जमा लोगों ने दाेनों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया और ट्रैक्टर को थाने पहुंचाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today