Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 13 सितंबर 2020

शिवसेना प्रदेश समन्वयक के खिलाफ मामला दर्ज, 12 दिन में लगाई एफआर

शिवसेना के प्रदेश समन्यवय के खिलाफ मानसराेवर थाना पुलिस ने मामला ताे दर्ज कर लिया मगर पुलिस ने महज 12 दिन में ही एफआर लगा कर काेर्ट में पेश कर दी। प्रदेश समन्यवयक मुकेश महावर ने मामला दर्ज करने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत की थी।

जांच विजिलेंस में इंस्पेक्टर अनिल देवल कर रहे हैं। मानसराेवर थाने में मालवीय नगर निवासी राकेश गुप्ता ने आठ अगस्त काे मुकेश महावर के खिलाफ आईपीसी 419,465 व 66 आईटी एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने 20 अगस्त काे ही एफआर लगा दी।

पुलिस ने माना जांच में ना ताे अपराध उनके इलाके में हुआ और न ही किसी दस्तावेज की कूटरचना की गई। 13 अगस्त काे एसएचओ दिलीप साेनी और शिवसेना की महिला प्रकाेष्ठ की पदाधिकारी किरण शेखावत का आडियो वायरल हुआ। ऑडियाे में एसएचओ कह रहे थे मुझे पता है मुकदमा झूठा है। एफआर लग जाएगी। अधिकारियाें के दबाव में केस दर्ज कर लिया था।

एफआर लगाने वाले एसएचओ की विजिलेंस में शिकायत
शिवसेना के प्रदेश समन्यवय के खिलाफ मानसराेवर थाना पुलिस ने मामला ताे दर्ज कर लिया मगर पुलिस ने महज 12 दिन में ही एफआर लगा कर काेर्ट में पेश कर दी। प्रदेश समन्यवयक मुकेश महावर ने मामला दर्ज करने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत की थी। जांच विजिलेंस में इंस्पेक्टर अनिल देवल कर रहे हैं।

मानसराेवर थाने में मालवीय नगर निवासी राकेश गुप्ता ने आठ अगस्त काे मुकेश महावर के खिलाफ आईपीसी 419,465 व 66 आईटी एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने 20 अगस्त काे ही एफआर लगा दी। पुलिस ने माना जांच में ना ताे अपराध उनके इलाके में हुआ और न ही किसी दस्तावेज की कूटरचना की गई।

13 अगस्त काे एसएचओ दिलीप साेनी और शिवसेना की महिला प्रकाेष्ठ की पदाधिकारी किरण शेखावत का आडियो वायरल हुआ। ऑडियाे में एसएचओ कह रहे थे मुझे पता है मुकदमा झूठा है। एफआर लग जाएगी। अधिकारियाें के दबाव में केस दर्ज कर लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Case registered against Shiv Sena state coordinator, FR imposed in 12 days