Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 13 सितंबर 2020

प्रतियोगी परीक्षाओं के बाद स्कूली एजुकेशन में कदम; उत्कर्ष से 13 से 18 तक ऑनलाइन कोर्स खरीदने पर 90% छूट मिलेगी

प्रतियोगी परीक्षाओं के बाद अब उत्कर्ष क्लासेज एंड एजुटेक प्राइवेट लिमिटेड ने स्कूली शिक्षा को ऑनलाइन घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में पहल कर दी है। उत्कर्ष के 19वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में रविवार को कक्षा 6 से 12वीं तक ऑनलाइन स्कूल शिक्षा देने का शुभारंभ किया जाएगा। उत्कर्ष 13 से 18 सितंबर तक 90 प्रतिशत की छूट के साथ एप देगी।
शनिवार को उत्कर्ष के सीईओ और फाउंडर निर्मल गहलोत ने पत्रकारों करे बताया कि 13 सितंबर 2002 को जोधपुर में उत्कर्ष का सफर शुरू हुआ था।

हमने जेईई और नीट की तैयारी करवाई और अब हम स्कूली शिक्षा मुहैया करवाएंगे। पहले हमारे पास 20 स्टूडियों थे, अब 60 स्टूडियों हैं। इसमें 120 कोर्स चला सकते हैं। स्कूली शिक्षा के साथ वर्तमान में हम 104 कोर्स चला पाएंगे। खास बात यह है कि यह कोर्स सीबीएसई और राजस्थान बोर्ड दोनों स्टूडेंट्स के लिए हैं।

लक्ष्य है कि करीब 40 हजार स्टूडेंट्स को फ्री में पढ़ाएंगे। अपने 18 साल के सफर में उत्कर्ष जोधपुर, जयपुर, दिल्ली और बेंगलुरु में संचालित हो रहा है। आगामी कुछ माह में हम यूपी के प्रयागराज, बिहार के पटना, एमपी के इंदौर और हरियाणा के हिसार में भी काम करेंगे। रविवार को उत्कर्ष के 65 कर्मियों का सम्मान किया जाएगा। जिन्हें 13 हजार रुपए उपहार स्वरूप दिए जाएंगे।

आमजन को समर्पित करेंगे डिजिटल लाइब्रेरी
गहलोत ने बताया कि उत्कर्ष के 19 वें प्रवेश दिवस पर गीता भवन में बनाई डिजिटल लाइब्रेरी आमजन को समर्पित करेंगे। इसमें एक समय में 250 स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे।
निर्मल आत्मनिर्भर योजना : उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण छोटे व्यापरियों को नुकसान हुआ है, इसके लिए 2 करोड़ फंड से निर्मल आत्मनिर्भर योजना शुरू की। इसमें पूर्व जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास सहित 21 सदस्य होंगे। जो 10 से 50 हजार का लोन 5 प्रतिशत की दर से देंगे। ब्याज राशि लोन पूरा होने के बाद पुन: लौटा दी जाएगी। गहलोत ने बताया कि हमारा प्रयास है कि समाज उन्नत हो, उसके लिए सामाजिक दायित्व निभाया। विभिन्न दायित्वों में करीब 4 करोड़ 15 लाख रुपए दिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उत्कर्ष के सीईओ और फाउंडर निर्मल गहलोत