खेरवाड़ा पुलिस ने शनिवार काे बंजारिया माेड़ पर ट्रक से 60 लाख की 493 कार्टन अवैध शराब जब्त कर खलासी काे गिरफ्तार किया। वहीं चालक फरार हाे गया। थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि खलासी अलवर चाैपान की खेड़ी निवासी चन्मू सिंह उर्फ चरण सिंह पुत्र सतनाम सिंह काे गिरफ्तार किया। उसी के गांव का ट्रक चालक रतन सिंह पुत्र प्यारा सिंह फरार हाे गया।
उन्हाेंने बताया कि शराब तस्करी की सूचना पर बंजारिया माेड़ पर नाकाबंदी की थी। इसमें गुजरात की ओर जा रहा ट्रक नाकाबंदी ताेड़ भाग गया। पुलिस के पीछा करने पर आराेपी ट्रक काे छाेड़कर भागने लगे। इसमें आराेपी चालक पहाड़ी की तरफ भाग गया। दूसरे आराेपी खलासी काे पुलिस ने दबाेच लिया। ट्रक की तलाशी में हरियाणा निर्मित शराब के 493 कार्टन भरे मिले इनकी कीमत 60 लाख रुपए है।
गिरफ्तार आराेपी ने पूछताछ में बताया कि शराब हरियाणा के रेवाड़ी से लाेड कर गुजरात बाॅर्डर पार करवानी थी। जहां कुछ लाेग मिलने वाले थे, जाे माल खाली करने की जगह बताते। एसएसपी कैलाश चंद्र बिश्नाेई ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आराेपी काे रेवाड़ी ले जाकर जांच की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today