Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 13 सितंबर 2020

कोरोना निगल गया हमारे एयरपोर्ट का प्रमोशन भी, देश का प्रमुख हवाईअड्डा बनने के लिए चाहिए हर साल 35 लाख से ज्यादा यात्री यानी रोज का औसत 9600, लेकिन इन दिनों आ रहे महज 205

पिछले साल अगस्त में लोकसभा में पारित भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक के मुताबिक सालाना 35 लाख यात्री वाले एयरपोर्ट ही देश के प्रमुख हवाईअड्डाें की सूची में शामिल हो सकेंगे। इससे पहले भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (ऐरा) के अनुसार एक साल में 15 लाख से ज्यादा यात्री भार वाले एयरपोर्ट को देश के प्रमुख हवाईअड्डा में शामिल किया जाता था।

ऐसे में उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट (डबोक) का प्रमुख हवाईअड्डा चुनौतीपूर्ण हैं। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से 2018 में 12 लाख 62 हजार 442, जबकि 2019 में 11 लाख 90 हजार 739 यात्रियों ने सफर किया था। तब एयरपोर्ट डायरेक्टर कुलदीप सिंह ऋषि थे।

फिलहाल सिर्फ दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू के लिए फ्लाइट
वर्ष 2020 के कोरोना काल में अप्रैल से अगस्त तक सिर्फ 24620 यात्रियों ने ही सफर किया। यानी अब प्रतिदिन 205 यात्री ही सफर कर रहे हैं। उदयपुर से फिलहाल सिर्फ दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू के लिए ही फ्लाइट चल रही है। जबकि 2018 और 2019 में रोजाना 24 फ्लाइट से 2600 यात्री रोज सफर करते थे।

कोरोना काल में सालाना 35 लाख यात्री भार के आंकड़ा छूने के लिए रोज 9600 यात्रियों को सफर कराना होगा। अब उदयपुर व चित्तौड़ सांसदों सहित एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने सालाना यात्री भार, कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए हाईलेवल बैठक कर नई रणनीति बनाई है। इसमें 27 सितंबर को शुरू होने वाले टूरिस्ट सीजन पर भी फोकस किया गया है।

उदयपुर-चित्तौड़ सांसद बोले- मंत्रालय में करेंगे पैरवी

महाराणा प्रताप एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए कोरोना काल और फिर कोरोना के बाद सालाना यात्री भार को 35 लाख तक लेकर जाना बेहद चुनौतीपूर्ण रहेगा। हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने और एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के साथ देश के प्रमुख एयरपोर्ट में शामिल होने के लिए उदयपुर के ही जनप्रतिनिधि और शहरवासियों को लगातार मशक्कत करनी होगी।

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा का कहना है कि उदयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स व सुविधाएं बढ़ाने के लिए संसद और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में फिर से पैरवी करेंगे। ताकि चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, वाराणसी, सूरत आदि फ्लाइट्स के ठप पड़े संचालन को फिर से शुरू कराया जा सके।

इस साल कोरोना काल : अब तक 24,620 ने सफर किया

माह यात्री संख्या
अप्रैल 03
मई 716
जून 3820
जुलाई 6498
अगस्त 13583

साल-दर-साल दूर हो रहा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे का सपना, 27 सितंबर को शुरू होगा टूरिस्ट सीजन

साल 2018 में ऐसे आए 12.62 लाख मुसाफिर

माह यात्री संख्या
जनवरी 121228
फरवरी 119870
मार्च 116056
अप्रैल 105468
मई 97430
जून 93576
जुलाई 98879
अगस्त 100674
सितम्बर 102320
अक्टूबर 107363
नवंबर 134103
दिसंबर 159051
साल 2019 में ऐसे आए 11.90 हो गया आंकड़ा

माह यात्री संख्या
जनवरी 154347
फरवरी 135641
मार्च 117002
अप्रैल 89293
मई 95802
जून 98038
जुलाई 93204
अगस्त 94540
सितंबर 85665
अक्टूबर 96519
नवंबर 130688
दिसम्बर 133461



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona swallowed up the promotion of our airport too, to become the premier airport of the country, more than 35 lakh passengers every year i.e. an average of 9600 daily, but these days only 205