सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने शनिवार को बॉटनी की प्रो. कनिका शर्मा को साइंस कॉलेज का डीन नियुक्त कर दिया है। कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह द्वारा प्रो. कनिका शर्मा को डीन पद पर नियुक्त करने के साथ ही विवाद भी उठ गया है।
सुखाड़िया यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (सूटा) के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि कुलपति प्रो. सिंह ने वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए प्रो. कनिका शर्मा को असंवैधानिक तरीके से डीन नियुक्त किया है।
वरिष्ठता के हिसाब से प्रो. पीके चौधरी और बैक डेट में पदोन्नत होने वालों में प्रो. आरती प्रसाद सबसे ऊपर हैं। विश्वविद्यालय के हितों को ध्यान में रखते हुए कुलपति को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। दूसरी ओर, प्रो. कनिका शर्मा का कहना है कि उन्हें कुलपति प्रो. सिंह ने साइंस कॉलेज डीन का दायित्व सौंपा है।
वे साइंस कॉलेज की बेहतरी के लिए काम करेंगी। प्रो. कनिका ने अपनी नियुक्ति से उठे विवाद से खुद को दूर रखा। भास्कर के सवाल पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today