Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 13 सितंबर 2020

33 केंद्रों पर 8500 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, अभ्यर्थियों को केंद्र के बाहर दो-दाे गज की दूरी पर घेरों में खड़ा किया जाएगा, थर्मल स्कैनिंग कर सबके शरीर का तापमान मापा जाएगा।

कोरोना से बचाव के एहतियातों के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई-मेन के बाद अब रविवार को उदयपुर सहित देशभर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पीजी कराएगी। उदयपुर में 8500 सहित देशभर में नीट देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 15.97 लाख है। उदयपुर में 33 केंद्रों पर यह परीक्षा ऑफ लाइन मोड यानी पेपर-पेन से होगी। केंद्रों पर अभ्यर्थियों को दो-दो गज की दूरी पर सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाने की व्यवस्थाएं शनिवार को तय की गई।

परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक हाेगी, जबकि अभ्यर्थियों को सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। नीट को-ऑर्डिनेटर के मुताबिक कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और पॉजिटिव रिपोर्ट की कॉपी एनटीए को ईमेल के जरिए भेजनी होगी। एनटीए इनकी परीक्षा बाद में कराएगी, जबकि जेईई मेन से वंचित रहे संक्रमित छात्रों का अभी तक एग्जाम नहीं हुआ है और इसका रिजल्ट भी घोषित हो चुका है।
गाइडलाइन

गैजेट्स, घड़ी पर पाबंदी, हर
सेंटर की ऑनलाइन माॅनिटरिंग
अभ्यर्थियों को एडमिट 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए अपने-अपने घरों से एक से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना होना पड़ेगा।

परीक्षार्थियों के लिए झुमके, घड़ी, क्लिप, लंबी आस्तीन के कपड़े पहनना वर्जित रहेगा।
ये हैं केंद्र : पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पेसिफिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, केंद्रीय विद्यालय नंबर-2, आलोक सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-11, बीएन पब्लिक स्कूल सेवाश्रम, सेंट्रल एकेडमी सहित 33 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

कोरोना एहतियात

एडमिट कार्ड की जांच बार कोड से होगीे
अभ्यर्थियों को केंद्र के बाहर दो-दाे गज की दूरी पर घेरों में खड़ा किया जाएगा।
थर्मल स्कैनिंग कर सबके शरीर का तापमान मापा जाएगा।
सभी अभ्यर्थियों मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जाएगी।
प्रवेशद्वार पर ही सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान थ्री लेयर मास्क दिए जाएंगे।
केंद्र पर बार कोड के जरिए एडमिट कार्ड चेक किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना संक्रमित नहीं दे सकेंगे एग्जाम ( फाइल फोटो )