Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 13 सितंबर 2020

कोरोना ने 5 की और जान ली, इनमें उदयपुर के तीन और राजसमंद-नीमच के दो, 41 नए केस मिले

ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती उदयपुर के कोरोना संक्रमित 40, 56 और 75 वर्षीय पुरुषों सहित राजसमंद के नाथद्वारा की 55 वर्षीय महिला और मध्यप्रदेश के नीमच निवासी 60 वर्षीय पुरुष की शनिवार को मौत हो गई। उदयपुर में अब तक 59 संक्रमितों की जान जा चुकी है। पिछले 104 दिनों में उदयपुर के 57 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शनिवार को जिले में 41 नए केस मिले हैं। इनमें से 33 शहरी और 8 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। अब तक 3285 संक्रमित सामने आ चुके हैं। सिटी कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि एमबी अस्पताल में कार्यरत अंबामाता ओटीसी स्कीम निवासी 34 वर्षीय महिला चिकित्सक

पीजी गर्ल्स हॉस्टल निवासी 32 वर्षीय महिला चिकित्सक, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के 37 वर्षीय पुरुष चिकित्सक, 24 वर्षीय महिला नर्स, 34 वर्षीय महिला नर्स, 34 वर्षीय पुरुष सूचना सहायक, 38 वर्षीय पुरुष लैब टेक्नीशियन में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
युवाओं पर कोरोना का वार : नए मामलों में 23 से 35 साल वाले 14सुविवि कैंपस निवासी 31 वर्षीय महिला, न्यू भूपालपुरा में 48 वर्षीय पुरुष, चांदपोल में 25 वर्षीय युवक, सूरजपोल गली नं. 2 में 32 वर्षीय युवक, सलूंबर में 28 वर्षीय युवक, सामुदायिक भवन शक्ति नगर में 34 वर्षीय युवक, सेक्टर-4 में 52 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय महिला, हाथीपोल में 23 वर्षीय युवक, मल्लातलाई में 58 वर्षीय पुरुष, मेनारिया गेस्ट हाउस के पास 45 वर्षीय पुरुष

पानेरियों की मादड़ी में 26 वर्षीय युवक, बेदला में युवक, प्रताप नगर में युवक, सेक्टर-5 में युवक, पुलिस चौकी सलूंबर के पास वृद्ध, सेक्टर-12 में वृद्ध, सेमारी में युवक, सलूंबर में पुरुष, बस स्टैंड ईंटाली खेड़ा में दो वृद्ध, ओटीसी स्कीम अंबामाता में महिला, कच्ची बस्ती में युवक, सेक्टर-5 में पुरुष संक्रमित मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले 104 दिनों में उदयपुर के 57 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।