कोरोना केस लगातार बढ़ने के साथ एमबी सहित जिलेभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत बढ़ी है। सामान्य दिनों में 21 लाख लीटर ऑक्सीजन की रोज जरूरत थी, अब यह आंकड़ा 52 लाख 50 हजार लीटर तक जा पहुंचा है।
आम दिनाें में सेंट्रलाइज्ड प्लांट से कार्डियक आईसीयू, मेडिकल आईसीयू, सर्जिकल आईसीयू, न्यूरो सर्जरी, बाल चिकित्सालय आईसीयू और एनआईसीयू, ट्रोमा आईसीयू, न्यूरोलॉजी आईसीयू, जनाना आईसीयू, इमरजेंसी आईसीयू सहित सभी ऑपरेशन थियेटर में करीब 300 सिलेंडर यानी 21 लाख लीटर की खपत थी।
कोरोना काल में ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल में 300, आइसोलेशन वार्ड में 150 सिलेंडर सहित अब रोज 52 लाख 50 हजार (750 सिलेंडर) ऑक्सीजन लग रही है। एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने एजेंसी को पत्र लिखकर आगाह किया है कि ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ रही है। सप्लाई में कोई अनियमितता नहीं रहनी चाहिए और इसकी कमी से मरीजों की जान पर ना बन आए।
एमबी में 960 सप्लाई प्वाइंट
380 ऑक्सीजन प्वाइंट
50 सर्जिकल प्वाइंट
380 वैक्यूम प्वाइंट
50 नाइट्रस ऑक्साइड 100 कुल एयर प्वाइंट
कोविड हॉस्पिटल में रोजाना हो रही है 300 सिलेंडर की खपत।
प्लांट तैयार करवा रहे, ताकि सिलेंडर पर निर्भर न रहना पड़े
ऑक्सीजन सप्लाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और लिक्विड जनरेशन प्लांट लगाने की तैयारी है। प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।
डॉ. लाखन पोसवाल, प्रिंसिपल, आरएनटी मेडिकल कॉलेज
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today