Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 13 सितंबर 2020

जेआईए के चुनाव में नामांकन 15 तक 18 तक नाम वापसी

जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूर्व अध्यक्ष एसएन भार्गव को चुनाव अधिकारी घाेषित किया गया था। भार्गव ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। भार्गव ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम वर्ष 2020-21 व 2021-22 के लिए घोषित किया गया है। इन चुनावों में संस्थान के पांच पदाधिकारी व 14 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना है। चुनाव कार्यक्रम के तहत शनिवार से सभी पदों के लिए नामांकन जेआईए में उपलब्ध हैं।

ये नामांकन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व संयुक्त सचिव व 14 कार्यकारिणी सदस्य के पदों के लिए उपलब्ध है। चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन 15 सितंबर दोपहर 1:15 तक उपलब्ध रहेंगे। नामांकन की स्क्रूटनिंग कर योग्य प्रत्याशियों की सूची 15 सितंबर शाम तक जारी कर दी जाएगी।

नामांकन भरने वाले योग्य प्रत्याशी 17 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। शाम चार बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। नामांकन जेआईए ऑफिस में जमा करवाने के साथ स्केन कर चुनाव अधिकारी एसएन भार्गव को ई-मेल भी किया जा सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today